मेरठ, अक्टूबर 11 -- सीजेआई प्रकरण में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और जनवादी लेखक संघ ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी और जनवादी लेखक संघ ने अलग-अलग प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। जनवादी लेखक संघ के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डा रामगोपाल भारतीय ने कहा भारत के संविधान, न्यायपालिका की आजादी, वकालत के गरिमामय पेशे, जनतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी सिद्धांतों पर यह बड़ा हमला है। दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना भारत के न्यायिक इतिहास का सबसे काला दिन है। यह भारत के संविधान, जनतंत्र, कानून के शासन और धर्मनिरपेक्षता पर सोचा समझा आक्रमण है। मुनेश त्यागी, मंगल सिंह, धर्मपाल मित्रा, फखरे आलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...