औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर एक वकील द्वारा चप्पल से हमला किए जाने की घटना पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लालदेव यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ न्यायालय पर हमला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी प्रहार है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि मुख्य न्यायाधीश दलित समुदाय से आते हैं, इसलिए उनका अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल सीजेआई का ही नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है, जो भाजपा के इशारे पर किया गया प्रतीत होता है। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा और भर्त्सना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...