नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने वालों खिलाफ पंजाब पुलिस ने बुधवार को कई एफआईआर दर्ज कीं। पुलिस ने विभिन्न जिलों में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाली घटना के बाद पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई की। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विचाराधीन पोस्ट और वीडियो में जातिवादी और घृणा से भरे भाव हैं जिनका उद्देश्य सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना और न्यायिक संस्थानों के प्रति सम्मान को कम करना है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया सामग्री में सीजेआई को निशाना बनाने वाले गैरकानूनी और आपत्तिजनक पोस्ट शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...