पटना, जनवरी 1 -- देश के प्रधान मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत दो दिनों के दौरे पर शुक्रवार 2 जनवरी को पटना आएंगे। 2 जनवरी को उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इस दौरान नवनिर्वाचित युवा विधायक मैथिली ठाकुर का एक कार्यक्रम रखा गया है। 3 जनवरी को सीजेआई पटना हाईकोर्ट परिसर में कई परियोजनाओं एडीआर भवन और सभागार के अलावा प्रशासनिक ब्लॉक, बहुस्तरीय कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर सहित महाधिवक्ता कार्यालय के अनुलग्नक और अस्पताल भवन की आधारशिला रखेंगे। उसी दिन हाईकोर्ट की इन-हाउस प्रोग्रामर्स टीम की ओर से न्यायिक अधिकारियों के लिए विकसित किए गए सुरक्षित, प्रौद्योगिकी-सक्षम ई-एसीआर न्याय का उद्घाटन भी करेंगे। यह प्लेटफॉर्म वार्षिक गोपनीय रिपोर्टों की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने, डिजिटाइज करने और सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया ...