मैनपुरी, नवम्बर 24 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर खरगजीत मिश्र मैमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को खेले गए मैच में सीजी स्पोर्ट्स ने स्टेडियम ए को 52 रनों से हराकर मैच जीत लिया। सीजी स्पोर्ट्स के आकाश ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। स्टेडियम ए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजी स्पोर्ट्स ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 24.4 ओवर में 170 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाज आकाश ने 48, नितिन मुकेश ने 31 और आशीष यादव ने 29 रनों की पारी खेली। स्टेडियम के रुपेश, शिवपूजन, सीताराम और सुबोध ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टेडियम ए की पूरी टीम 18 ओवर में 118 रनों पर ही सिमट गई। सीताराम ने 29, अनुज यादव ने 27 और आदित्...