लखनऊ, नवम्बर 6 -- जनता के टैक्स से हमें मिलता है वेतन, ईमानदारी और संवेदनशीलता से करें सेवा- अरुण कुमार -एनएसीआईएन लखनऊ में 26वें बैच के निरीक्षकों का दीक्षांत समारोह -बेस्ट मेल ट्रेनिंग ऑफिसर का पुरस्कार अविनाश शुक्ला व बेस्ट फीमेल ट्रेनिंग ऑफिसर का पुरस्कार साक्षी पटसारिया को दिया गया लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के जोनल परिसर में गुरुवार को 26वें बैच के निरीक्षकों का दीक्षांत सारोह आयोजित किया गया। प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा करने के साथ सीजीएसटी को 48 नए इंस्पेक्टर मिल गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीजीआई (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस), लखनऊ जोनल यूनिट के महानिदेशक अरुण कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, आप सभी को आने वा...