प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। सीजीएसटी कार्यालय में तैनात अधीक्षक अनिल कुमार मतलानी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बीच उसकी तलाश और जांच तेज कर दी गई है। लेकिन फरार अफसर का मोबाइल बंद होने से ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है। कौशांबी जिले के एक व्यापारी ने सीजीएसटी पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। अधीक्षक अनिल मतलानी ने सत्यापन के नाम पर व्यापारी से फोन पर दस हजार रुपये की मांग की थी, और यह रकम इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज के माध्यम से लेने को कहा गया था। इस आधार पर तीन मई को सीबीआई ने रंगे हाथ हरिशंकर सरोज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अनिल मतलानी मौके से फरार हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। सीबीआई ने मतलानी के पंचशील कॉलोनी और तुल्सियानी अपार्टमेंट स्थित आवासों को सील कर दिया है। जांच में ...