प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के तहत अब 18174 पदों पर भर्ती होगी। 24 जून 2024 को आवेदन शुरू होने के समय 17727 पद विज्ञापित हुए थे। अब केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों से मिले संशोधित अधियाचन में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 18174 हो गई है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 7567, एससी 2762, एसटी 1606, ओबीसी 4521 जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) के लिए 1718 पद हैं। संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग में नॉन-टेक्निकल वर्ग के डाक सहायक /छंटाई सहायक (पीए/एसए) के सर्वाधिक 4159 पद (अनारक्षित 1720, एससी 604, एसटी 451, ओबीसी 1003 व ईडब्ल्यूएस 381) हैं। रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) में ऑडिटर के 1799 जबकि कार्मिक, लोक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.