गिरडीह, दिसम्बर 9 -- सियाटांड़। जमुआ के सियाटांड़ निवासी पूर्व मुखिया गुणवती देवी के पुत्र अमित कुमार वर्मा का चयन जेएसएससी-सीजीएल से प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है। इसके पहले वह पुने में जल शक्ति मिनिस्ट्री में जूनियर इंजीनियर के पद पर पर पदस्थापित थे। उनके पिता सुरेश वर्मा सरकारी शिक्षक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। रंजीत वर्मा, रोहित वर्मा, शिवनंदन वर्मा ने उन्हें बधाई दी है। अमित कुमार वर्मा ने कहा कि वे निष्ठापूर्वक अपने पद की गरिमा को बनाएं रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...