हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- बरही प्रतिनिधि। सीजीएल की परीक्षा पास कर अधिकारी बनने वाले बरही के लठिया गांव के अजय यादव पिता स्व जगदीश यादव और बबलु कुमार पिता किशुन यादव को पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने गांव का गौरव बताया। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने दोनों युवाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजय और बबलु न केवल गांव बल्कि धनवार पंचायत और बरही प्रखंड के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगे। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार को परिणाम जारी होने के बाद गांव में सबके चेहरे पर खुशी हर्षोल्लास था। अजय यादव, पिता स्व. जगदीश यादव सीजीएल पास कर सीआई बन गए हैं वहीं बब्लू कुमार पिता किशुन यादव सहायक शाखा पदाधिकारी बने हैं। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि धनवार पंचायत के लिए आज का दिन गर्व का दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...