रांची, सितम्बर 19 -- रांची। विशेष संवाददाता जेएसएससी की सीजीएल पेपर लीक के आरोपी कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने उक्त आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी है। सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में पेपर लीक मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को आरोपी बनाया था। फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने इसी केस के तीन अन्य आरोपियों आईआरबी के जवान रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी बेल दी थी। वर्ष 2024 में परीक्षा हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...