गोड्डा, दिसम्बर 10 -- पोड़ैयाहाट। संवाददाता सीजीएल परीक्षा में प्रखंड के मानिकपुर गांव के गरीब परिवार के किसान का बेटा मनीष कुमार तांती का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए चयन हुआ है। उनके पिता विजय तांती पेशे से किसान है।जबकि मां मीरा देवी गृहणी है। उनके चयन पर लोगों में खुशी देखी जा रही है इसके अलावे जिस स्कूल में पढे थे मध्य विद्यालय मानिकपुर में उनका स्वागत किया गया। उन्होने उच्च शिक्षा मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में प्राप्त की थी हुई व मैट्रिक की पढ़ाई संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट से हुई है। जिसको लेकर खुशी का माहौल हैं विद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर माला पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक बासुदेव भगत ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा की बात है लगन से पढ़ाई करने का बाद कोई...