देहरादून, जून 3 -- देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने जल संस्थान के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह को बधाई दी। संघ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जल भवन में जाकर सीजीएम का स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री नंदलाल जोशी ने डीके सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी सभी लंबित मांगों का समय पर निस्तारण होगा। प्रबंधन के साथ कर्मचारी एकजुट होकर विभाग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर विपिन उनियाल, विनीत शर्मा, हरभजन असवाल, मनोज कुमार, राजेश जोशी, नरेंद्र सिंह नेगी, कुनाल शर्मा, महावीर प्रसाद रतूड़ी, अजय कुमार, विरेंद्र सिंह राणा, संजय, विशेष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...