लखीमपुरखीरी, जून 30 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सीजीएन पीजी कालेज में वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम वर्ष एवं एमए प्रथम वर्ष (हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र) विषय में प्रवेश शुरू हो गए हैं। स्नातक के लिए इण्टरमीडिएट और परास्नातक के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ 7 जुलाई तक महाविद्यालय कार्यालय से पंजीकरण फाॅर्म प्राप्त कर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष और एमए प्रथम वर्ष के प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के साथ आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान व लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा जारी प्रवेश नियमावली के अनुरूप किये जाएंगे। प्रवेश के लिए छात्र/छात्राओं को समर्थ पोर्टल के माध्यम से एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रवेश से पूर्व छात्र/छात्राओं को एलयूआर...