लखीमपुरखीरी, जून 6 -- सीजीएन पीजी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार सरोज ने वृक्ष रक्षा, जीवन रक्षा का संदेश दिया। डा. शेषमणि विश्वकर्मा ने पर्यावरण दिवस के ऐतिहासिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. योगेश कनौजिया ने विस्तृत होता शहर, संकुचित होता गांव, बढ़ता हुआ प्रदूषण, सिमटता हुआ स्वच्छ वातावरण स्लोगन द्वारा संदेश दिया। आदर्श पटेल ने पर्यावरण की रक्षा हो, बच्चों की प्राथमिक शिक्षा द्वारा जागरूक किया। डा.विकास चैरसिया ने महाकाव्य कामायनी के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का सुझाव दिया। इस दौरान डा अशोक कुमार, डा शैलेन्द्र व डा. मनोज कुमार सरोज ने महाविद्यालय के प्राचार्य को औषधियुक्त नीम का पौधा भेंट किया जिसे प्राचार्य द्वारा ...