हल्द्वानी, जुलाई 1 -- नैनीताल l नैनीताल में पर्यटन सीज़न समाप्त होने के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या में कमी आने लगी है l बारिश के चलते नौकायन का कारोबार में गिरावट आई l मंगलवार को नैनीताल के बोट स्टैंडों में सुबह से ही सन्नाटा रहा l बीते सोमवार को सीज़न समाप्त होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आने लगी है l नाव चालक समिति के महा सचिव नैन सिंह चौहान ने बताया की सीज़न के दौरान सुबह से नौकायन के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी l बारिश के दौरान भी पर्यटक छाता ओढ़ कर नौकायन कर रहे थे l तो वहीं सीज़न समाप्त होने के अगले दिन से ही पर्यटकों का आगमन में गिरावट आ गयी है l बोट स्टैंड में सुनसानी छाई है l होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया की सीज़न के बाद पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए सभी होटल...