पटना, मई 10 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया। शनिवार को पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि पार्टी भारतीय सेना द्वारा हर उकसावे पर पूर्ण कार्रवाई के जवाब में संयमित और नीतिगत रूप की गई कार्रवाई की सराहना करती है। यह सीजफायर दोनों देश की आम जनता के हित में है। सीजफायर में आतंकवादी कार्रवाई की चर्चा है। माकपा के राज्य सचिव ने सरकार को आगाह किया कि भविष्य में फिर से पुलवामा, पहलगाम सहित किसी भी कार्रवाई की पुनरावृति न हो। साथ ही हर अलगाववादी और पृथकतावादी घटनाआओं से भी सख्ती से निबटा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...