गोंडा, मई 15 -- गोण्डा, संवाददाता। विभाग में ताबड़तोड़ अभियंताओं के तबादले के अलावा कार्यो में जिस तरह सुस्ती चल रही सीजन में कटौती होने का डर तो पहले से था, लेकिन अब उनमें तेजी से इजाफा हुआ है। यही वजह है कि शहर के कई फीडरों पर बिजली ठहर नहीं पा रही है। अभियंता से लेकर कर्मियों तक सभी नए होने से जल्द उसका सुधार नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पूरे दिन में घंटे पर बिजली रुक नहीं पा रही है, आती-जाती रहती है, जिससे न सिर्फ तरह-तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है बल्कि, दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। आसमां से दिन में मानो आग बरस रही है, ऐसे में बिजली की ताबड़तोड़ कटौतियां लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रही हैं। मुख्यालय के करीब दो दर्जन फीडर ऐसे हैं, जिन पर बिजली ठहर नहीं पा रही है। झंझरी उपकेन्द्र जानकीनगर फीडर, महराजगंज व आईटीआई फीड...