किशनगंज, मई 24 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से धूप और लगातार बारिश से क्षेत्र में फ्लू, लूज मोशन और टायफाइड बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है। जिससे अस्पतालों में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस आर अंसारी ने बताया कि पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे 130 रोगियों को ओपीडी में देखा गया। जबकि छतारगछ रेफरल अस्पताल में 50 रोगियों का ओपीडी में जांच की गई। जिसमें अधिकांश रोगियों की संख्या बुखार,फ्लू, लूज मोशन, व टायफाइड के मामले सामने आने की बात डॉ. मो. मनीर ने बताया। इन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सको को बच्चों में एनफिलिपिटस बुखार को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सक मो. मनीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बुखार ...