मेरठ, जुलाई 8 -- शासन के निर्देश पर रात्रि में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के निरीक्षण में कई खामियां मिली। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के रिकार्ड में गड़बड़ी मिली। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर शनिवार रात जिले के सभी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमओ रोहटा केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन सेवाएं केंद्र में सुचारू रूप से क्रियाशील पाई गईं। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला, लेकिन आपातकालीन रजिस्टर का अवलोकन करने पर मरीजों की भर्ती संबंधी अभिलेखों में कुछ कमियां पाई गईं। इसी तरह फलावदा, मवाना, सरधना, दांतल और भूड़बराल का औचक निरीक्षण किया गया। कई कमियां मिलीं। इस पर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...