सोनभद्र, नवम्बर 27 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल द्वारा एचओई कॉन्ट्रैक्ट्स के अंतर्गत नियोजित संविदा पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा चूक और उनकी रोक थाम की जानकारी दी। 28 नवंबर तक केंद्रीय उत्खनन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) सिंगरौली में आयोजित इन प्रशिक्षण सत्रों का उद्देश्य खनन सुरक्षा, संचालन दक्षता और मानक प्रक्रियाओं के अनुपालन को सुनिश्चित कराना है। एनसीएल टीम और सीएमपीडीआईएल से योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को ओपनकास्ट खदानों में , सरफेस माइनर के सुरक्षित संचालन एवं उत्पादकता वृद्धि, सुरक्षित हॉल रोड डिज़ाइन-रख-रखाव एवं यातायात अनुशासन, सुरक्षित ओबी डंपिंग पद्धतियां एवं स्लोप स्टेबिलिटी, नेतृत्व व सुरक्षा संस्कृति तथा उपकरणों के सुरक्षित संचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्र...