नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। शीदीपुरा चौकी पुलिस ने सीकर से चोरी हुए मोबाइल फोन को रविवार को इलाके से बरामद किया है। पुलिस ने इसके साथ 11 फोन और कार भी बरामद किया है। ये फोन खाटू श्याम मंदिर और मथुरा के अलग-अलग मंदिरों से चुराए गए थे। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि रविवार को एक शख्स शीदीपुरा चौकी पहुंचा। उसने बताया कि वह सीकर में खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था। वहां से उसका फोन चोरी हो गया और एफआईआर भी दर्ज हो गई। अब वह फोन शीदीपुरा इलाके में सक्रिय है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी सुमित सिंह की टीम ने लोकेशन के आधार पर छापा मारा और प्रवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह तीर्थ स्थलों से फोन चोरी करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...