नई दिल्ली, जून 24 -- शेखावाटी अंचल में उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को सुबह बड़ी राहत मिली, जब तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने दस्तक दी। सीकर जिले सहित कई इलाकों में करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। इस दौरान शहर के नवलगढ़ रोड सहित कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। हालांकि बारिश के बाद उमस में इजाफा हुआ और लोग पसीने से तरबतर नजर आए। बारिश के तुरंत बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। सीकर और चूरू जिलों में अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के चलते 27 जून तक पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है। खासकर 24 जून को पूर्वी राजस्थान म...