संभल, जून 17 -- चन्दौसी। सीकरी गेट से बिसौली गेट, मेला ग्राउंड होकर कैथल की ओर जाने वाले नाले की तली झाड़ सफाई नहीं हुई है। जिससे सीकरी सलीम की पुलिया के आसपास व अन्य स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। मानसून आने से पूर्व नगरपालिका ने शहर के दोनों नालों की तलीझाड़ सफाई किए जाने की वायदा किया था। संभल गेट से लोधियान, खुर्जागेट, सेमरटोला होता हुआ कैथल रामनगर की ओर जाने वाले नाले की नगरपालिका ने तलीझाड़ सफाई करा दी थी। जबकि दूसरा नाला जो सीकरी गेट से होकर कबीर गली, बिसौली गेट, मेला ग्राउंड होता हुआ कैथल रामनगर को जाता है, उसकी अभी तक तली झाड़ सफाई नहीं हुई है। यह नाला कूडे व पालीथिन के कारण चोक हो रहा है। गंदे पानी का बहाव पूरी तरह से रूका हुआ है। इस नाले की तलीझाड़ सफाई न होने से सीकरी गेट सलीम की पुलिया के पास, जारई गेट,...