पाकुड़, अगस्त 6 -- महेशपुर। एसं अंचल के महादेवनगर गांव निवासी शंकर पहाड़िया ने सीओ संजय कुमार सिन्हा को आवेदन देकर जमीन हड़पने का शिकायत किया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि वह आदिम जनजाति से है। उसका परदादा सोबना पहाड़िया ( देवती माता सेवायत) जोत संपत्ति नाम से दर्ज है। ग्राम लौगांव निवासी बबलू शेख के द्वारा शंकर पहाड़िया के चाचा शंभू पहाड़िया के साथ छल कपट एवं बहला फुसला कर जमाबंदी नंबर 49/7 पर प्लॉट संख्या 250 में 18 कट्ठा 15 धुर जमीन को एफिडेफीट कर लिया है, जो गैरकानूनी है। इतना ही नहीं बबलू शेख ने उक्त जमीन को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है जो वह व्यक्ति वर्तमान में घर बना रहा है। उसके जमीन पर घर बनाने से मना करने पर शंकर पहाड़िया को गाली-गलौज एवं मारपीट करने का धमकी दे रहा है। शंकर पहाड़िया ने सीओ से जांच संबंधित दोषी के खिलाफ कानूनी का...