सहारनपुर, सितम्बर 10 -- जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसएसपी आशीष तिवारी ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेश के तहत नौ क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, वहीं 37 उप निरीक्षकों और 100 हेड कांस्टेबलों का भी तबादला किया गया है। आदेशानुसार, मुनीश चन्द्र को सीओ बेहट से नगर प्रथम, मनोज कुमार यादव को सदर/लाइन्स से नगर द्वितीय/लाइन्स, प्रिया यादव को यातायात से सदर और अशोक कुमार सिसौदिया को नगर प्रथम से नकुड़ भेजा गया है। वहीं अभितेष सिंह को अपराध से देवबंद, रविकान्त पाराशर को देवबंद से गंगोह, एसएन वैभव पाण्डेय को नकुड़ से बेहट, शैलेन्द्र प्रताप गौतम को नगर द्वितीय से अपराध और शशि प्रकाश शर्मा को गंगोह से यातायात का प्रभार सौंपा गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ...