सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- सुलतानपुर। अधिशाषी अभियंता हत्याकांड के गवाह सीओ शिवम मिश्र की गवाही सोमवार को कई पेशियों बाद दर्ज हुई। आरोपी अमित कुमार शाह के वकील संतोष पांडेय ने पूर्व विवेचक सीओ से जिरह की। सरकारी वकील सुशील उपाध्याय ने बताया कि एससी - एसटी कोर्ट की जज संध्या चौधरी ने आरोपी प्रदीप राम की जिरह का मौका समाप्त कर अगली सुनवाई 21 अगस्त नियत कर वर्तमान सीओ प्रशान्त सिंह को गवाही में तलब किया है। जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में बीते साल 17 अगस्त को हत्या कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...