बदायूं, नवम्बर 21 -- कुंवरगांव। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, मैस, आवास आदि का निरीक्षण किया। दफ्तर में अभिलेखों के रख-रखाव आदि की स्थिति को चेक किया। सीओ सिटी ने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता के साथ सुना जाए और पुलिस पीड़ित परिवारों के साथ में मधुर व्यवहार बनाकर रखे। एसओ राजेश कौशिक, एस आई सोवीर सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सुखेन्द्र सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह, पंकज तेवतिया, अनुज कुमार, सुमित पुंडीर, अमित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...