बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर संवाददाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री ने मंगलवार शाम कोतवाली नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय आदि का जायजा लिया। सीओ सिटी ने कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया और थाने के साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों और छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में सूचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों और शिकायती प्रार्थना ...