मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- बहनों और भाइयों के बीच अटूट प्यार की डोर में बंधने वाले रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर बरला स्थित सी ओ ऑफिस पर पहुंची सनशाइन एकेडमी स्कूल की छात्राओं ने सीओ सदर देवव्रत बाजपेई व छपार थाना प्रभारी विकास यादव की कलाई में राखी बांधी। कलाई में राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाने के बाद उनसे आशीर्वाद लिया। राखी बांधते वक्त छात्राओं में बड़ा उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर सीओ सदर देवव्रत बाजपेई ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नन्ही मुन्नी छात्राओं को प्यार भरा आशीर्वाद दिया। और साथ ही साथ उन्हें उपहार भी भेंट किये। और छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतविंदर सिंह बेदी व आशीष त्यागी, अश्विन बेदी, वैशाली त्यागी तनुश्री त्यागी आदि मौजूद रहे। ...