गिरडीह, अगस्त 1 -- जमुआ, प्रतिनिधि। माले ने जमुआ के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अभ्यावेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार को भाकपा माले ने जो अभ्यावेदन सीओ और थाना प्रभारी को दिया है, उसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम व मौजा मोहनोडीह, खाता नम्बर नम्बर 17, प्लॉट नम्बर 268 में है, जिसमें उस इलाके के दर्जनों गांव के लोगों ने हाट बाजार एवं खेलकूद के लिए 80 डिसमिल जमीन सार्वजनिक रूप से रखने का फैसला लिया था। मुखिया के पहल पर उक्त निर्णय लिया गया था। अब उस निर्णय का उल्लंघन राजेंद्र वर्मा, तिलक वर्मा, नारायण वर्मा व सीताराम वर्मा चारों पिता गोवर्धन वर्मा ने जबरन हाट बाजार की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसका विरोध ग्रामीण और भाकपा माले के नेतागण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जमुआ अंचल अधिकारी तथा जमुआ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर...