गिरडीह, सितम्बर 27 -- ताराटांड़। शुक्रवार शाम श्री श्री आदि शक्ति दुर्गा मंडप भंडारीडीह, ताराटांड़ के पूजा स्थल का गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन व गांडेय बीडीओ निशात अंजुम जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष समेत अन्य मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए अधिक संख्या में वोलेंटियर, शौचालय, बिजली, पानी के साथ साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर महिला व पुरुष के लिए अलग अलग बांस की बेरिकेडिंग करने का आग्रह किया। कहा कि संभव हो सके तो पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष बिनोद राम, सुजीत राम, अनिल राम, राजकुमार तुरी, सुखदेव यादव, दिनेश पंडित, सुखदेव चौधरी, राजेश महतो समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...