सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने गुरुवार को जिले में नियुक्त निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा (नियुक्ति जनसूचना सेल पुलिस कार्यालय) को निरीक्षक के पद से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर उनके कंधों पर उनके पद के अनुरूप स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने कहाकि पुलिस विभाग में अच्छे कार्य करने वाले अफसरों और निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों को समय-समय पर पदोन्नति मिलती रहती है। कहाकि उन्हें गर्व है कि अच्छे कार्य करने वाले निरीक्षक पदोन्नति हासिल कर पुलिस उपाधीक्षक बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...