मधेपुरा, सितम्बर 15 -- आलमनगर एक संवाददाता। सीओ आवास में घुसकर सीओ पर हमला करने वाले युवक को जेल भेज दिया। अंचलाधिकारी दव्यिा कुमारी के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी। आरोप है कि अंचलाधिकारी दव्यिा के सरकारी आवास पर मिलने के बहाने से नगर पंचायत अंतर्गत नौगछिया बासा वार्ड 19 के विनय पटेल आवासीय रूम के पास चला गया। रोकने के बावजूद बातचीत करते हुए उक्त युवक ने सीओ का हाथ पकड़कर खींच लिया। सीओ द्वारा बचाव के लिए विरोध करने पर विनय ने सीओ का चेहरा नोंच लिया और हाथ पर हमला कर जख्मी कर दिया। सीओ को बचाने पहुंचे अंचल गार्ड छतीश राम को भी थप्पड़ से मारपीट करने लगा और जाति सूचक जो सीसीटीभी फुटेज में कैद है। इतना हीं नहीं उक्त महादलित जाति से आने वाले अंचल गार्ड को मारपीट करते हुए भी धमकी दिया। सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया ...