बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। सदर अंचल के सीओ पर राजस्व कर्मचारी सुरेशचंद्र कपूर ने सरकारी डोंगल का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कर्मी ने एडीएम को आवेदन देकर सीओ के कार्यशैली पर सवाल उठाया है। एडीएम को दिए गए आवेदन ने राजस्व कर्मचारी ने बताया कि इसी माह अगस्त 2025 में सेवा निवृत हो रहे है। बेतिया सीओ के द्वारा फरवरी, जून, जुलाई एवं अगस्त का वेतन नहीं दिया गया है। सीओ ने 18 अगस्त को डोंगल ले लिया। 22 अगस्त की शाम में कई बार मांगने पर डोंगल दिया गया। इन चार दिनों की अवधि में अगर उसके डोंगल से जो भी प्रतिवेदन किया गया होगा।तो इसकी सारी जवाबदेही सीओ की होगी। राजस्व कर्मी ने आवेदन में यह भी बताया है कि डोंगल मिलने के बाद उसने 24 को अपने कंप्यूटर में डालकर अपने आवंटित यूजर आईडी एवं पासवर्ड सबमिट किया तो यूजर आईडी ...