बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- डीएम को आवेदन देकर लगायी कार्रवाई की गुहार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गिरियक प्रखंड के चोरसुआ गांव निवासी भारतेंदु कुशवाहा की पत्नी प्रतिभा रानी और विजय महतो के पुत्र रंजन राज ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। उन्होंने सीओ पर गलत तरीके से जमीन का दाखिल-खारिज किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला और उनके पुत्र से जमीन खरीद के लिए एग्रीमेंट किया गया था। एग्रीमेंट के बावजूद जमीन किसी दूसरे को बेच दी गयी। इस मामले में कोर्ट में मुकदमा किया गया है। यह अभी विचाराधीन है। बिना न्यायालय के निर्णय के दूसरे पक्ष के नाम पर दाखिल-खारिज किया जा रहा है। सीओ सन्नी कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...