गाजीपुर, सितम्बर 24 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद के सोनबरसा बाजार में रामलीला समिति की ओर से मंगलवार की रात मंचन के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम लोकेश कुमार और क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव से अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज ग्रामीण और समिति सदस्य बुधवार को शिव हनुमान मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठ गए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से माफी मांगने या उन्हें हटाने की मांग की। हालात बिगड़ते देख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने समझाने का प्रयास किया। बाद में क्षेत्राधिकारी की ओर से माफी मांगने के बाद लगभग ढाई घंटे बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रामलीला मंचन में अश्लील गीत व नृत्य नहीं होना चाहिए। मौके पर समिति अध्यक्ष महावीर ...