गोपालगंज, दिसम्बर 12 -- विजयीपुर l एक संवाददाता प्रखंड में बैंक से लिए लोन का भुगतान लंबे समय से नहीं करने वाले 30 बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज हुआ है। स्थानीय सीओ राकेश कुमार ने इन बकाएदारों को सर्टिफिकेट केस संबंधित नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सभी बकाएदार 31 दिसंबर तक अपना बकाया नहीं जमा करते है तो उनके विरुद्ध दूसरा नोटिस जारी किया जायेगा। जिसमें दो सप्ताह का मौका रहेगा। इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर कुर्की-जब्ती सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि सभी बकाएदार स्वयं पहल करते हुए जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा कर नो-ड्यूज सर्टिफिकेट अंचल कार्यालय में जमा करें। ताकि भविष्य में किसी कानूनी विवाद या कार्रवाई का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...