लातेहार, जून 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने बाजार की सड़क से बालू हटाने का निर्देश मकान मालिक राकेश रंजन को दिया है। सीओ ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों के अंदर सड़क से बालू नही हटाया गया तो बालू को सीज कर लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को सीओ मनोज कुमार सड़क पर गिराए गए बालू आदि का जायजा ले रहे थे। मकान बना रहे राकेश रंजन ने एक महीने में मकान निर्माण होने के बाद बालू आदि हटाने की बात कही। इस दौरान मौजूद जिप सदस्य के पति शशि और मकान मालिक राकेश रंजन के बीच गरमागरम बहस हुई। काफी हंगामा भी किया गया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सड़क पर बालू गिरा कर रखने और बारिश के पानी से बालू के सड़क और बहने से दुर्घटना की संभावना बन गई है। उस सड़क के बगल में एक अन्य सड़क पर भी मलवा गिराकर उसे जाम कर दिया गया...