प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज के गुजवर गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। बुधवार को सीओ सदर करिश्मा गुप्ता, एसओ मुकेश कुमार सिंह, हल्का लेखपाल मनीष कक्कड़ गुजवर गांव पहुंचे। दोनों पक्षों के सामने विवादित जमीन की पैमाइश कराई गई। भूमि के पांच खातेदार हैं जिसका रकबा 1.354 हेक्टेयर है। इसी में 10 बिस्वा बंजर जमीन है जिसमें गांव के हरिजन, पिछड़े वर्ग के लोग अपने परिजनों के शव दफनाते रहे हैं। मंगलवार को बात तब बिगड़ गई जब हरिजन बस्ती के दर्जनों लोग उस जमीन पर मेड़ बांधने लगे। बुधवार को सीओ, एसओ की मौजूदगी में लेखपाल ने बंजर जमीन, भूमिधरी जमीन की पैमाइश कर दोनों पक्षो को संतुष्ट करने का प्रयास किया। एसओ मुकेश सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों को चेतावनी दी कि उक्त भूमि को लेकर कोई व...