बागेश्वर, जुलाई 30 -- बागेश्वर। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने बागेश्वर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतपेटियों की सुरक्षा हेतु डिग्री कालेज बागेश्वर बने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया गया । सुरक्षा ड्यूटी में तैनात फोर्स को अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने सुरक्षा व्यवस्थायें दुरुस्त रखने व सीसीटीवी कैमरे, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को चैक कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल कैलाश सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...