लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बनहरदी पंचायत सचिवालय प्रांगण में सोमवार को कोल परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के रैयतों की जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीओ सुमित कुमार झा, अंचल निरीक्षक महेश सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही। अधिकारियों ने रैयतों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए हरसंभव पहल का भरोसा दिलाया। शिविर में उपस्थित मुखिया रमेश उरांव, पूर्व मुखिया चंद्रदेव उरांव, महेश्वर उरांव सहित कई रैयतों ने बताया कि हाल के सर्वे में पूरे जिले में व्यापक स्तर पर भूमि रिकॉर्ड में त्रुटियां हुई हैं। कई रैयतों की जमीन इधर की उधर दर्ज हो गई है, वहीं रैयती भूमि को वन भूमि या गैर मजरूआ भूमि के रूप में दिखाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार इस समस्या के समाधान हे...