सीवान, अगस्त 18 -- सिसवन। राजस्व महाभियान के तहत साईपुरा गांव और ग्यासपुर दियारा में पंजी-2 वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ पंकज कुमार ने कहा कि राजस्व महाभियान के तहत विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिसमें जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करना, लोगों को उनकी जमीनों के अधिकार दिलाना, जमीनों के विवादों का निपटारा करना और डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार करना शामिल है। राजस्व महाभियान के तहत जमीनों के विवादों का निपटारा करने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपनी जमीनों के अधिकार मिल सकें और जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...