हापुड़, जून 30 -- मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीओ ने सोमवार को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने पूरे रास्ते की बारीकी से समीक्षा की और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया। सीओ अनीता चौहान ने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए सीओ ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...