महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम ने थाना बरगदवा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। दस दौरान उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों, रजिस्टरों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, आवासीय भवन सहित पूरे थाना परिसर का अवलोकन किया। सीओ ने साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा जनता से संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के लिए थाना स्टाफ को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क पर मिलने वाली जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए संबंधित कर्मचारियों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान सीओ अंकुर गौतम ने कहा कि जनता की सुरक्षा व सेवा पुलिस का परम धर्म है। थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने क...