गढ़वा, अगस्त 7 -- धुरकी। अंचलाधिकारी विमल कुमार सिंह ने बुधवार को योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी से पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने के उपरांत अंचल और प्रखंड के कर्मियों ने उनका स्वागत किया। पूर्व अंचलाधिकारी जुल्फिकार को विदाई दी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद विमल ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपने दायित्व का अनुपालन करेंगे। राजस्व संबंधित मामलों में लोगों को कम से कम परेशानी हो इसका प्रयास करेंगे। समय पर लोगों का काम हो इस तरह की कार्यशैली विकसित करना पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर मुखिया महबूब अंसारी, शम्भू साह, इस्लाम खान, झामुमो विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, इस्लाम खान सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...