दुमका, अक्टूबर 8 -- हंसडीहा। हंसडीहा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के समीप से अंचल अधिकारी राहुल कुमार शानू ने मंगलवार को बिना नंबर के बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर हंसडीहा थाना को सुपुर्द कर दिया। उक्त मामले में अंचलाधिकारी सरैयाहाट राहुल कुमार शानू ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीटी की रोक के बावजूद बालू के अवैध खनन की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीओ का वाहन देखते ही दोनों ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद अंचलाधिकारी ने थाना को सूचना दी और ट्रैक्टरों को जब्त कर हंसडीहा थाना मंगवाया। मामले को लेकर खनन विभाग को उचित कार्रवाई के लिए सूचना भेजी गई तथा सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैक्टरों की जिम्मेदारी हंसडीहा थाना को दी गई। जानकारी के अनुसार बिना नंबर वाले दोनों ट्रैक्टरों पर ...