कोडरमा, मई 25 -- कोडरमा। अंचल अधिकारी कोडरमा ने मौजा-गुमो, थाना -12, खाता -220, खेसरा -6211, 5925 एवं 5989 गैरमजरूआ खास खाते की भूमि है। इसको लेकर कोडरमा के सीओ की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा कि इस भूमि संबंधित जिसके पास राजस्व कागजात हो तो अतिशीघ्र अंचल कार्यालय, कोडरमा में जमा करें। राजस्व संबंधित कागजात जमा नहीं करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...