चतरा, जून 12 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर सीओ मनोज गोप ने राजपुर थाना प्रभारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। कान्हाचट्टी में अवैद्ध खनन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। इसी को लेकर मंगलवार की देर रात राजघाट नदी से 3 बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। जिसे राजपुर पुलिस ने थाना ले आई है। इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर के खिलाफ अंचलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। मालूम हो कि बालू माफियाओं द्वारा राजघाट नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर गाड़ियां बालू के अवैध कारोबार में लगे थे। राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी...