अल्मोड़ा, फरवरी 16 -- सीओ जीडी जोशी ने पुलिस लाइन स्थित जवानों के आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम को जीर्ण शीर्ण भवनों के सुधारीकरण के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा भवनों में दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। यहां यहां लाइन सूबेदार मोहित कुमार, एएसआई दामोदर कापड़ी, लाइन मेजर अजय मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...